Written by 7:22 am Covid19 Views: 2

आज कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए, जो कल की तुलना में कुल मामलों की संख्या से 28 प्रतिशत कम है।

कोरोना वायरस

 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1569 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,312,879 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 260 हो गई है.

देश में अब तक कुल 4.25 मिलियन लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।. देश में कोरोनावायरस के मामले 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख से ऊपर हो गए

16 सितंबर को कुल संक्रमण 50 लाख से ऊपर हो गया। 28 सितंबर 2020, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक अरब तक पहुंच गए थे।. 2021 में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 मिलियन तक पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को इस बीमारी के मामलों की संख्या 40 लाख तक पहुंच गई थी.

 

 

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close