Written by 10:40 am Coronavirus News Views: 2

कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 30 सितम्बर तक बढ़ाया गया

बिहार के लिए खुशखबरी, दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी विमान सेवा

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा और वीजा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. नए नियमों के अनुसार 30 सितंबर रात 11:59 बजे तक शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर फ्लाईंट सेवा रद्द रहेंगी. DGCA ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इस पाबंदी का असर सभी कार्गों फ्लाईट्स और DGCA द्वारा स्वीकृत विशेष विमानों पर नहीं होगी. बताते चलें कि वंदे भारत मिशन के तहत कुछ चुनिंदा रुटों पर ही अंतर्राष्ट्रीय यात्री फ्लाईट्स का संचालन किया जा रहा है.

बता दें कि पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, जहां विश्व में कोविड संक्रमितों की संख्या ढाई करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है तो वहीं भारत में यह आंकड़ा 36 लाख से भी ज्यादा हो चुका है. लिहाजा सरकार एक बार फिर उन सभी रास्तों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है जहां से कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है.

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close