Written by 10:09 am Education Views: 4

कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए कोई एंट्रेंस परीक्षा नहीं : तमिलनाडु सरकार

तमिलनाडु सरकार ने फैसला किया है कि इस साल 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके बजाय सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 10-15 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

अगर कक्षा 11वीं  में किसी विशेष स्ट्रीम के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो स्कूल शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने कहा कि कक्षा 9वीं के अंकों को देखा जा सकता है.

सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूलों को कक्षा 11वीं में छात्रों को ग्रुप अलॉट करने के लिए कक्षा 10वीं के आधार पर परीक्षा आयोजित करने की आवश्यकता नहीं है. इन छात्रों के लिए कक्षाएं जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगी.

स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले घोषणा की थी कि अगर आवेदनों की संख्या अधिक होती है तो स्कूल परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. लेकिन अब यह अधिसूचना वापस ले ली गई है.

(Visited 4 times, 1 visits today)
Close