Written by 6:55 am Stock Market Views: 1

शेयर बाजार में गिरावट का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान में

लगातार तेजी देख रहे घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मुनाफावसूली के चलते शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई और एनएसई निफ्टी में भी सीधे 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी 15,600 से ऊपर चल रहा है.

सुबह 10.19 पर सेंसेक्स में 200.19 अंकों यानी 0.38% की गिरावट दर्ज हुई और इंडेक्स 52,274.57 के लेवल पर गिर गया. इस दौरान निफ्टी में 75.75 अंकों यानी 0.48% की गिरावट दर्ज हुई और इंडेक्स 15,723.60 पर ट्रेड कर रहा था.

ओपनिंग की बात करें तो मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज सेंसेक्स 0.10 फीसदी और निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट लेकर खुला. लेकिन थोड़ी देर बाद ही 9.30 पर सेंसेक्स में 444.15 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट आ गई है और इंडेक्स 52,046.50 के लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी इस अवधि में 169.50 अंकों यानी 1.5 फीसदी की गिरावट लेकर 15,631.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 28 शेयर लाल निशान में थे.

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.65 प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई. इसके बाद गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी शामिल थे. दूसरी ओर इंफोसिस, रिलायंस, टीसीएस, बजाज ऑटो और ओएनजीसी में तेजी रही.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,474.76 के अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 15,799.35 पर पहुंच गया था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 18.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 73.02 डॉलर प्रति बैरल पर था.

एशियाई बाजार में आज तेजी देखी गई. जापान का निक्केई 0.45 फीसदी बढ़ा, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ गया.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close