Written by 9:57 am Coronavirus News Views: 3

महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,309 नए मामले, तीन लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गए, वहीं संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 334 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 16,476 पर पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आना अब तक का सर्वाधिक आंकडा है. उन्होंने बताया कि राज्य में 6,165 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिन्हें मिला कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,05,521 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी संक्रमण के 1,45,961 मामले हैं.

बीएमसी ने मुंबई में 1,125 मामले दर्ज किए जिससे संक्रमण के मामले 1,19,240 हो गए, जबकि पुणे नगर निगम ने 1,282 मामले दर्ज किए जिससे वहां संक्रमण के कुल मामले 65,136 हो गए. महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले 4,68,265 हैं. इस महामारी से 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है. 3,05,521 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है वहीं 1,45,961, लोगों में अब भी संक्रमण है और 24,13,510 लोगों के नमूनों की जांच की गई है.
(Visited 3 times, 1 visits today)
Close