Written by 10:35 am Coronavirus News Views: 8

आधी रात को AIIMS में भर्ती हुए गृहमंत्री अमित शाह, थकान-बदनदर्द की थी शिकायत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस  रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री शाह  पिछले 3-4 दिनों से थकान और बदन दर्द की शिकाय़त कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि पिछले दिनों उनकी Covid-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी और वह होम आइसोलेशन में रहकर अपना काम काज कर रहे थे.

एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अमित शाह की तबियत फिलहाल स्थिर है और वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तथा अस्पताल से ही अपना काम काज संभाल रहे हैं. बता दें कि 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोविड संक्रमण हुआ है, इसके बाद 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में अपने दफ्तर का काम काज कर रहे थे.

(Visited 8 times, 1 visits today)
Close